घरों और गाड़ियों में हीटर का, यूज करने वाले रहें सतर्क, लापरवाही पड़ सकती है भारी

धीरे धीरे सर्दियां बढ़ रही हैं। और लोग गर्माहट के लिए घरों और गाड़ियों में हीटर का उपयोग करना शुरु कर दिए हैं। लेकिन लोगों को यह नहीं पता है कि हीटर और ब्लोअर से जान भी जा सकती है।

 नई दिल्ली। धीरे धीरे सर्दियां बढ़ रही हैं। और लोग गर्माहट के लिए घरों और गाड़ियों में हीटर का उपयोग करना शुरु कर दिए हैं। लेकिन लोगों को यह नहीं पता है कि हीटर और ब्लोअर से जान भी जा सकती है। लेकिन ज्यादा सर्दी में हीटर जरूरी भी है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल किस तरह से करे जिससे आपको कोई नुकसान न हो।

हीटर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

अक्सर लोग नहाने के बाद गर्माहट के लिए तुरंत हीटर के सामने बैठ जाते हैं। तो वहीं कई लोग रात भर हीटर चलाकर सोते हैं। और कार भी लोग लगातार हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं। लेकिन उनके के लिए यह कितना खतरनाक हो सकता है। इसका अंदाजा वह खुद नहीं लगा सकते हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी बजाय लोगों को गर्माहट के दूसरे विकल्पों को तलाशना चाहिए। रूम हीटर बंद कमरे में हवा को शुष्क कर देता है। जिससे आंखों में खुजली और स्किन रूखी होना शुरू हो जाती है।

किस तरह हीटर का करें इस्तेमाल

अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि इसका कम से कम इस्तेमाल करें। जिससे हवा शुष्क न हो पाए। और वातावरण में नमी बनी रहे।

किन बातों का रखें ध्यान

  • वातावरण की नमी को बनाए रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल कम से कम करें।
  • पूरी रात हीटर का इस्तेमाल न करें।
  • हीटर का यूज करते समय रूम में पानी भर कर रखें।
  • रूम को पूरी तरह से बंद न करें।
  • कमरे में बाहरी हवा को आने दें।
  • खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें।

गाड़ियों में और भी खतरनाक

लोग अक्सर सर्दियों में गाड़ी चलाते समय ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि गाड़ी में लगातार ब्लोअर चलाने से भारी मात्रा में कार्बन मोनो ऑक्साइड बनती है। जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। और डिहाइड्रेशन होने का भी खतरा रहता है।

गाड़ी में किन बातों का रखें ध्यान

  • गाड़ी में ब्लोअर चलाते समय खिड़की खुली रखें।
  • लगातार ब्लोअर चलाने से बचें।
  • टेम्परेचर को नॉर्मल ही रखें।
  • अगर गाड़ी में बच्चे हैं तो ब्लोअर न चलाएं।
E-Paper