
नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेंजर ऐप WhatsApp समय-समय पर अपने नए-नए अपडेट लाकर यूजर्स को लुभाता आया है। हाल ही में व्हाट्सएप ने नए फीचर भी रोल-आउट किए हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं, फिलहाल तो अब व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है। लेकिन खास खबर तो यह है कि अगर आपने इन प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो आप आपने व्हाट्सएप का एक्सेस नहीं कर पाएंगे। दरअसल व्हाट्सएप अपनी नई सर्विस और शर्ते 8 फरवरी 2021 से लागू करने जा रहा है। कंपनी की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि अगर आपको ये शर्तें मंजूर नहीं हैं तो आप अपना आकउंट डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप फीचर और अपडेट को ट्रेक करने वाली कंपनी WABetainfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें नई शर्तें के बारे में साफ तौर पर लिखा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक यदि यूजर ने कंपनी की शर्तें मंजूर नहीं की तो वह अपना अकाउंट डिलीट कर सकता है।
बता दें कि इस नए प्राइवेसी पॉलिसी के अपडेशन में बताया गया है कि कैसे Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप यूजर का डाटा इस्तेमाल करेगी। इसमें यह भी बताया गया है कि Facebook बिजनेस के लिए कैसे आपके चैट को स्टोर और मैनेज करेगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू हो जाएगी। WABetainfo के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक इसकी तारीख में बदलाव भी हो सकता है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने विदेशी मीडिया को बताया यूजर को नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना ही होगा।
व्हाट्सएप ने हाल ही में डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर रोल आउट किया था। जो अब सभी भारतीयों के पास है। इस फीचर के इनेबल हो जाने के बाद मैसेज भेजे जाने के 7 दिनों के बाद मीडिया फाइल्स, ऑडियो फाइल्स और अन्य कंटेंट से चैट ऑटोमैटिक गायब हो जाएगी। वहीं कंपनी ने पेमेंट फीचर भी रोल आउट कर दिया है। नेशनल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने व्हाट्सएप को UPI बेस्ड सर्विस शुरू करने की मंजूरी दे दी है।