किसानों के समर्थन में पूर्व इंस्पेक्टर ने, राष्ट्रपति सम्मान वापस करने का किया एलान

चंडीगढ़। किसान आंदोलन का पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर हरपाल सिंह निवासी बठिंडा ने भी समर्थन किया। रविवार को पूर्व इंस्पेक्टर ने अच्छी सेवाएं निभाने के बदले मिले दो राष्ट्रपति अवार्ड वापस करने का एलान किया। 

पूर्व इंस्पेक्टर सिंह ने राष्ट्रपति को अवार्ड वापस करने संबंधी लिखे पत्र में कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर पंजाब एवं अन्य राज्यों के किसानों को भारत सरकार की ओर से अपमानित किया जा रहा। किसानों को अपमानित करने के रोष में वह अपने दोनों राष्ट्रपति अवार्ड वापस कर रहे। उन्होंने कहा कि उनका यह निर्णय खुद का है। 

पूर्व इंस्पेक्टर ने बताया कि वह भी एक किसान के बेटे है और अब रिटायर के होने के बाद वह खुद अपनी जमीन पर खेती करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि कानून लागू किए है, उससे किसानों को कोई फायदा नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आंदोलनकारी किसानों की मांगें तुरंत मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए।

E-Paper