शानदार कैमरे के साथ, Vivo का सबसे सस्ता 5G फ़ोन V20 Pro 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी विवो (Vivo) ने आज Vivo V20 प्रो 5G फोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V20 Pro की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सबसे पतला 5G स्मार्टफ़ोन होगा। फ़ोन में सेल्फी के लिए Vivo V20 Pro में 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इस फ़ोन की कीमत कंपनी ने 29,990 रुपए रखी है. इस फ़ोन की सेल आज से ही शुरू है।

यहां से खरीद सकते हैं Vivo V20 Pro मिलेगा कैशबैक भी

Vivo V20 Pro 5G की खासियतें-

विवो के इस फोन में आपको ड्यूल 5G सपॉर्ट मिलेगा. इसके साथ ही ये फ़ोन Android 10 बेस्ड FunTouch OS 11 के साथ आएगा। फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है। Vivo V20 प्रो में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज आपको मिलेगा। Vivo V20 5G में 6.44 इंच का HD + AMOLED डिस्प्ले है। 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट देती है।

फ़ोन के कैमरे की खासियतें-

कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में डिस्प्ले में ऊपर चौड़ा नॉच दिया है. इस फ़ोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा है तो वहीं रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देगा। 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही इस फ़ोन में आपको प्रो ग्रेड सेल्फी कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट कैमरा में डबल एक्सपोज़र मिलेगा और 4k सेल्फी कैमरा से आप अच्छी विडियो भी बना सकेंगे।

E-Paper