
नई दिल्ली: Bharti एयरटेल ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर ‘New 4G SIM या 4G Upgrade Free Data Coupons’ लेकर आया है. इस ऑफर के ज़रिए कंपनी अपने नए 4G ग्राहकों को 5GB डेटा फ्री में दे रही है. टेलिकॉमटॉक से मिली जानकारी के मुताबिक नए एयरटेल ग्राहक इस 5GB डेटा का इस्तेमाल 1GB के 5 कूपन के रूप में कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी. एयरटेल उन ग्राहकों को 5GB डेटा फ्री दे रही है जिन्होंने नया 4G सिम खरीदा है या फिर 4G डिवाइस पर अपग्रेड किया है. या फिर पहली बार प्रीपेड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर एयरटेल थैंक्स ऐप के लिए रजिस्टर किया है.

ऐसे मिलेगा फ्री डेटा-
इस ऑफर का फायदा पाने के लिए एयरटेल प्रीपेड 4G सब्सक्राइबर को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करना होगा.
ऐसे क्लेम करें कूपन-
एयरटेल ने बताया है कि क्वालिफाई होने के बाद जीतने वाले यूज़र को अपने आप कूपन मिलने का मेसेज आ जाएगा. ऐसा होने के बाद यूज़र्स एयरटेल थैंक्स ऐप के My कूपन सेक्शन में जाकर अपना कूपन व्यू/क्लेम कर सकते हैं.
ध्यान रखने वाली बात ये है कि कूपन क्रेडिट होने के 90 दिनों के अंदर हर 1 GB वाला कूपन रिडीम किया जा सकता है. ये तीन दिनों के लिए वैलिड होगा और तीसरे दिन के बाद अपने आप Expire हो जाएगा.
इस ऑफर को पाने के लिए कुछ नियम व शर्तें भी मौजूद हैं. बताया गया है कि इस ऑफर का फायदा एक यूज़र सिर्फ एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके सिर्फ एक बार ही पा सकता है. इसके अलावा एयरटेल ने ये भी कंफर्म किया है कि अगर यूज़र 5GB फ्री डेटा पाने के योग्य है तो वह अपने आप अभी चल रहे 2 जीबी फ्री डेटा ऑफर से बाहर हो जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि अभी एयरटेल थैंक्स ऐप को पहली बार डाउनलोड करके रेजिस्ट्रेशन करने पर 2GB फ्री डेटा दिया जाता है.