महान फुटबॉलर माराडोना के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, राहुल ने भी किया ट्वीट

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। इसी माह उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी। उनके दिमाग में खून के थक्के जमने की समस्या थी, जिसके बाद ये सर्जरी की गई थी। माराडोना को पूरी दुनिया में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी लोग पसंद करते हैं। उन्हें मुख्य तौर पर वर्ष 1986 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाता है।

उनके देहांत पर दुनिया के कोने कोने से लोग शोक प्रकट कर रहे हैं। वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर ट्वीट करते हुए शोक जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के असामयिक निधन पर दुख प्रकट किया है। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘डिएगो माराडोना फुटबॉल के उस्ताद थे, जिन्होंने वैश्विक लोकप्रियता का आनंद लिया। ‘

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान पर कुछ शानदार खेल के क्षण दिए। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए  लिखा है कि, ‘महान माराडोना हमें छोड़कर चले गए,  वह एक जादूगर थे जिसने हमें दिखाया कि क्यों फुटबॉल को “सुंदर खेल” कहा जाता है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ग्रेसिया अर्जेंटीना।’

E-Paper