बड़ी खुशखबरी पंजाब स्कूल एजुकेशन विभाग ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पदों पर निकाली भर्ती, 1 दिसंबर से करें अप्लाई

चंडीगढ़। पंजाब में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के विद्यालयी शिक्षा विभाग ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हाल में शिक्षा विभाग ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 दिसंबर 2020 से विभाग की वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह है इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व पंजाब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया गया पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

पंजाब प्री प्राइमरी टीचर भर्ती डिटेल्स-

ऑनलाइन आवदेन शुरू होने की तारीख – 01 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 21 दिसंबर 2020

पदों की कुल संख्या- 8393 पद, प्री प्राइमरी टीचर

शैक्षिक योग्यता-
आवेदक को 12वीं कक्षा कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ नर्सरी एजुकेशन में कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किए होना चाहिए। आवेदन को 10वीं कक्षा पंजाबी भाषा में जरूर पास किया होना चाहिए।

आवेदन शुल्क- जनरल कैटगरी व अन्य के लिए 1000 रुपए। एससी-एसटी के लिए 500 रुपए।

आवेदन प्रक्रिया- शिक्षा विभाग की वेबसाइट में 1 दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन का लिंक एक दिसंबर को ही एक्टिव होगा।

भर्ती नोटिफिकेशन- Punjab pre primary teacher Recruitment 2020

वेबसाइट – https://educationrecruitmentboard.com/

E-Paper