पेंस‍िल्‍वेनिया में मतगणना में धांधली का आरोप हुआ खारिज के बाद, ट्रम्प का मुंह बना देखने लायक

वाशिंगटन। अमेरिका के एक संघीय अदालत ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्‍होंने पेंस‍िल्‍वेनिया प्रांत में मतगणन में धांधली के आरोप लगाएं हैं। संघीय न्‍यायाधीश के इस फैसले से 3 नवंबर के चुनाव परिणामों को चुनौती देने के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप के प्रयास को बड़ा झटका लगा है। न्‍यायाधीश ब्रैन ने कहा कि ट्रंप अभियान के लगाए गए आरोप बेबुनियाद और तर्कहीन है।

न्‍यायाधीश ने कहा कि इन आरोपों के पक्ष में ट्रंप अभियान की ओर से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए गए। संघीय अदालत के इस फैसले के बाद जहां रिपब्लिकन पार्टी के खेमे में मायूसी व्‍याप्‍त हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी में उत्‍साह का माहौल है।

E-Paper