यूपी के हरदोई में आवारा सांड़ों का आतंक,वृद्ध को बुरी तरह किया जख्मी

एंकर— उत्तर प्रदेश में इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन ये आवारा जानवर किसी ना किसी को अपने आतंक का शिकार बना रहे हैं हाल ही में अभी प्रदेश के कई जिलों में आवारा आदमखोर कुत्तों ने अपनी दहशत फैला रखी थी और कई लोगों को बुरी तरह से जख्मी भी कर दिया था जिसमें कुछ लोगों की जान भी चली गई थी अब कुत्तों का आतंक कम हुआ तो आवारा सांड़ों ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार बन कर जख्मी हो रहा है

वीओ-1- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इन दिनों आवारा सांड़ों का आतंक इस कदर हावी है कि लोगों का सड़कों पर निकलना भी दूभर हो चुका है जिले की सड़कों पर घूम रहे ये आवारा सांड हर रोज उत्पात मचाकर लोगों को काफी क्षति पहुंचा रहे हैं साथ ही लोगों को अपना शिकार बना कर बुरी तरह से जख्मी भी कर रहे हैं प्रशासन की बड़ी लापरवाही लोगों के जनजीवन पर किस कदर हावी  है इसका ताजा मामला हरदोई में तब देखने को मिला जब एक आवारा सांड ने एक वृद्ध पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

वीओ-2- ताजा मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के तत्योरा गांव का है जहां पर 60 वर्षीय गजोधर अपने बाग की रखवाली कर रहे थे तभी वहीं पर घूम रहे आवारा सांड़ों में से एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया गजोधर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने लाठी डंडे से सांड़ पर काबू पा कर उसे भगाया तब तक गजोधर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे जिसके बाद गजोधर के बेटे दिनेश ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है दिनेश ने बताया कि उनके गांव में आवारा सांड़ों ने पूरी तरह से आतंक मचा कर रखा है और यह आवारा सांड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं जिससे गांव के तमाम लोग चुटहिल भी हो चुके हैं।

बाइट–डॉक्टर सुबोध,ईएमओ जिला अस्पताल
बाइट–दिनेश,घायल का पुत्र

E-Paper