अगले साल 50 हजारी तक जा सकता है सेंसेक्स, अभी निवेश करने से मिलेगा बम्फर बोनस

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजार में बुलिश ट्रेंड अभी हावी रहेगा। उसका अनुमान है कि दिसंबर 2021 तक सेंसेक्स 50 हजार के स्तर को पार कर जाएगा। गोल्डमैन सैक्श ने दिसंबर 2021 तक निफ्टी के 14 हजार पार का अनुमान लगाया है।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में इन दिनों बायर्स हावी हैं और यह 44 हजार तक के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। पिछले 8 महीने में यह मार्च के अपने न्यूनतम स्तर से 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 तक सेंसेक्स 50 हजार के स्तर को पार कर जाएगा। ऐसे में अभी भी शेयर बाजार में निवेश पर बंपर रिटर्न की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि 2021 में दुनिया में कोरोना वैक्सीन जरूर आ जाएगी। कोरोना वैक्सीन के आते ही पैसा शेयर बाजारों में झोंक दिया जाएगा। ऐसा कई फाइनैंशल एक्सपर्ट का कहना है। कई देंशों के सेंट्रल बैंकों और सरकारों ने कोरोना के कारण स्टिमुलस पैकेज का ऐलान किया है। शेयर बाजार में जारी बुलिश ट्रेंड का एक बड़ा कारण वह पैसा भी है।

मॉर्गन स्टेनली के पुराने अनुमान से कहीं आगे-

मॉर्गन स्टेनली ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि जून 2021 तक सेंसेक्स 37300 के स्तर को पार कर लेगा। उस रिपोर्ट को धता बताते हुए शेयर बाजार उससे करीब 7000 पॉइंट्स आगे ट्रेड कर रहा है। इस ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि 2021 में मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर बिग कैप शेयर को मात देंगे।

24 मार्च को 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर-

लॉकडाउन से ठीक पहले 24 मार्च को सेंसेक्स 25638 के 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। अभी यह 44 हजार के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। रॉयटर्स में छपी बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक अभी के समय में निवेशक इमर्जिंग मार्केट, स्मॉल कैप स्टॉक और बैंकिंग सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी तीन कंपनियां दावा कर रही हैं कि तीसरे चरण का ट्रायल 90 फीसदी से ज्यादा सफल रहे हैं। इसमें अमेरिकी की मॉडर्न, Pfizer और रूस की स्पुतनिक है।

नोमुरा और गोल्डमैन सैक्श की रिपोर्ट-

इससे पहले नोमुरा फाइनैंशल अडवाइजरी और गोल्डमैन सैक्श ने इंडियन शेयर मार्केट को लेकर बुलिश ट्रेंड का अनुमान लगाया था। उसने अपने अनुमान में कहा कि दिसंबर 2021 तक निफ्टी 13600-14100 के स्तर तक पहुंच सकता है। नोमुरा ने निफ्टी के लिए 13640 और गोल्डमैन सैक्श ने 14100 का अनुमान लगाया है।

अगले साल ग्रोथ रेट 10 पर्सेंट का अनुमान-

उस रिपोर्ट में भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर कहा गया कि 2021 में ग्रोथ रेट 10 पर्सेंट और 2022 में यह 7.2 फीसदी रहेगा। 2020 में इसमें 9 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है। नोमुरा का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आई सकारात्मक खबरों के कारण बाजार का रुख मजबूत हुआ है। निवेशकों को भरोसा मजबूत हो रहा है।

E-Paper