ऐसे खूबसूरत संदेशों से दीजिए भाई दूज की शुभकामनाएं

इस साल 14 नवंबर, शनिवार के दिन दिवाली का महापर्व मनाया गया। दिवाली के दूसरे दिन भाई-बहन का पावन पर्व भाई दूज मनाया जाता है। भाई दूज का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट रिश्ते को समर्पित है। भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है। दिवाली के 2 दिन बाद कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का मनाया जाता है। इस साल 16 नवंबर, सोमवार को भाई दूज मनाया जा रहा है। मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती करती हैं तो उनकी आयु लंबी होती है। इस त्योहार की पौराणिक मान्यता है। बहने अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं। अगर इस भाई दूज भाई के पास जाकर तिलक लगाने का मौका नहीं मिला तो इन आकर्षक वॉलपेपर्स के जरिए भाई को शुभकामना संदेश भेज सकती हैं…

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज

बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,
बस भाई को मिले खुशिया अथाह
भैया दूज की शुभकामनाएं

थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना
तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
भाई दूज की मंगलकामनाएं

प्यारी बहन को प्रेम के साथ 
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार

E-Paper