कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों मुसीबत में फंसे, केस दर्ज पर दी सहमति: अटॉर्नी जनरल

नई दिल्‍ली। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना करने के लिए सहमति दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का मतलब देश के सर्वोच्च अदालत की गरिमा को ठेस को पहुंचाना नहीं है। लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते है. मैंने ट्वीट देखे। आपराधिक अवमानना का मामला बनता है।’

गौरतलब है कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहाई के मामले में वकील रिजवान सिद्दीकी ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को आवेदन पत्र लिखकर कुणाल कामरा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।

E-Paper