मिशन शक्ति को लेकर सपना को बाराबंकी की पैड वूमन का मिला दर्जा

प्रसार संस्था द्वारा दो साल पूर्व हैंडमेड सेनेटरी नैपकीन बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद सपना वर्मा बाराबंकी जिले की 21 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर किशोरियों को मासिक धर्म में सफाई के लिए प्रेरित करते हुए सेनेटरी नैपकीन पैड बनाने का प्रशिक्षण दे रही हैं।
सपना ने कहा कि वह अब तक 2500 महिलाओं व किशोरियों को प्रशिक्षण देकर पैड बनाना सिखा चुकी है। उनके कार्यों की वजह से उन्हें पैड वूमन की उपाधि भी मिल चुकी है। इसके साथ ही सपना स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया करा रही हैं।


शहर की ही एक अन्य महिला शिक्षा की अलख जला रही है। ड्रॉप आउट बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक कर स्कूल में दाखिला कराने का हौसला सबा फातिमा में तब आया जब उनके घर के पास उन्होंने ऐसे बच्चों को देखा। सबा 12 साल से स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। सबा ने कहा कि अब तक उन्होंने 250 बच्चों व बेटियों का सरकारी स्कूल में दाखिला कराया और सभी बच्चे अच्छे से शिक्षा हासिल कर रहे हैं। सबा दूसरी महिलाओं और किशोरियों को उनके अधिकारियों के बारे में भी जागरूक कर रही हैं।

E-Paper