रियलमी के स्मार्टफोन बाजार में जल्द दे रहे हैं दस्तक, जानें डिटेल

नई दिल्ली। बड़ी टेक कंपनियों में गिने जाने वाली रियलमी लोगों के लिए पसंदीदा बनी हुई है, जिसके स्मार्टफोन बाजार में आते ही खरीदारों का तांता लग जाता है। रियलमी जल्द ही अपने दो स्मार्टफोन की लॉन्च करने जा रही है, जिसका ग्राहक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि रियलमी दिसंबर में 5G मॉडल के साथ रियलमी X7 और रियलमीe X7 Pro भारत में इसी साल दिसंबर में लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन्स को इससे पहले भारत की BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था जिससे भारत में इन्हें लाए जाने के बारे में खबरें आईं थीं। अब टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने लॉन्च पीरियड से जुड़ी जानकारी ट्वीट की है।

जैसा कि हमने बताया कि रियलमी एक्स7 प्रो 5जी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी देखा गया। इस जानकारी को टिप्स्टर सुधांशु ने सार्वजनिक किया था। सुधांशु ने ट्वीट कर बताया कि रियलमी प्रॉडक्ट का मॉडल नंबर RMX2121 है। लिस्टिंग डेट 22 अक्टूबर है यानी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन को बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा।

स्मार्टफोन के मॉडल नंबर की बात करें तो चीन में लॉन्च के समय भी यही मॉडल नंबर देखा गया था। बता दें कि इससे पहले रियलमी एक्स7 प्रो 5जी को थाइलैंड की NBTC और ताइवान की NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी लिस्ट किया गया था। इसका मतलब है कि डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। NBTC लिस्टिंग से जहां हैंडसेट के मॉडल नंबर का पता चला वहीं NCC सर्टिफिकेशन से रियलमी फोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी मिली थी। इसके अलावा रियलमी मोबाइल्स के सीईओ माधव सेठ ने भी भारत में रियलमी एक्स7 सीरीज को लॉन्च करने से जुड़ी जानकारी साझा की थी।

चीन में रियलमी एक्स7 प्रो 5G ब्लैक, ग्रेडियंट और फैंटेसी वाइट कलर में आता है। इसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) से शुरू होती है। बता दें कि चीन में लॉन्च हो चुके रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ चिपसेट और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2 कैमरों से लेस है।

E-Paper