अरविंद केजरीवाल का एलजी आवास पर हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुँचा

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्रियों द्वारा सोमवार से उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के आवास पर धरना देने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. अपनी अर्जी में याचिकाकर्ता ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट आदेश दे कि वो अपना हड़ताल वापस ले.

याचिका में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हड़ताल पर बैठने से दिल्ली में संवैधानिक इमरजेंसी जैसी स्थिति आ गई है. दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को इस मामले में सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्‍येंद्र जैन और गोपाल राय पिछले सोमवार से एलजी आवास में धरना दे रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल की मांग है कि दिल्ली में चार महीने से हड़ताल कर रहे आईएएस अधिकारियों को काम पर लौटने के निर्देश दिये जाएं. चार महीनों से काम रोकने वाले आईएएस अधिकारियों को सजा दी जाए. राशन की घर पहुंच व्यवस्था को स्वीकृति दी जाए. अपनी मांगों को लेकर सत्‍येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने अनशन भी शुरू कर दिया है.

E-Paper