जमीन से अचानक निकलने लगी आग, पानी डालने पर और भड़क उठी

काशीपुर। काशीपुर में बाजपुर रोड पर स्थित प्रकाश सिटी के पास लगी रहस्यमय आग शनिवार शाम को बुझ जाने के बाद देर रात फिर भड़क उठी। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग ने पानी डाला तो और विकराल हो गई। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत ही रेत डाली गई तब जाकर आग बुझी। आग किस चीज में लगी और कैसे लगी इस सवाल का जवाब रविवार को भी नहीं मिल सका। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अग्निशमन अधिकारी गरीश सिंह बिष्ट से घटना के बारे में जानकारी ली।

शनिवार शाम को प्रकाश सिटी के पास नहर किनारे आग लग गई थी। इस आग ने सबको आश्चर्य में डाल दिया। क्योंकि इसको देखकर प्रतीत हो रहा था कि जमीन के अंदर से आग निकल रही है। काफी देर तक आग कौतुहल का कारण बनी रही। बाद में जब अनहोने की आशंका पैदा होने लगी तो सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन यह देखकर हैरत में पड़ गए कि पानी डालने से बुझने की जगह आग और भड़क रही है। काफी देर तक आग बुझाने का प्रयास हुआ, लेकिन सफलता नहीं मिली।

किसी तरह रेत आदि डालकर आग पर दोबारा से काबू पाया गया। एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात संतुष्टि के लिए हमने दोबारा से आग पर पानी डाला, लेकिन आग फिर से भड़क उठी। ऐसे में रेत डाल कर आकर को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक उस स्थान पर गड्ढा था। उस दौरान शायद किसी ने वहां पर कोई ऐसा केमिकल डाल दिया होगा जिस पर पानी पड़ने से आग लग जाती है। इसी कारण पानी से बुझने की जगह आग और ज्यादा भड़क रही है।

केमिकल कहां से आया नहीं हुई जानकारी-

नगर में भढ़की आग कैसे लगी और पानी पड़ने से क्यों भड़क रही है। यह सवाल रविवार को कई लोगों की जुबान पर था, लेकिन इसका जवाब नहीं मिल सका। रहस्यमय आग रहस्य ही बनकर रह गई। यह आग रविवार को अखबारों की सुर्खियां बनीं। सूचना एसएसपी दलीप सिंह कुंवर तक पहुंची तो उन्होंने इस संबंध में एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट से जानकारी ली। एसएसपी ने भी यह सवाल पूछा कि आखिर आग लगने का रहस्य क्या है। अग्निशमन विभाग की ओर से एसएसपी को बताया गया कि शायद मौके पर कोई धातु मौजूद है, जिस पर पानी पड़ने से लाग जाती है।

बनी हुई है दोबारा आग लगने की आशंका-

आग पर रेत डालकर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन दोबारा आग लगने की आशंका बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पानी पड़ने से आग भड़कती है। अगर ऐसा है तो भविष्य में भी इस स्थान पर पानी पड़ सकता है क्योंकि पास में कई घर व नहर है। दूसरी ओर अग्निशमन विभाग का कहना है कि अब दोबारा वहां आग नहीं लगेगी क्योंकि जिस केमिकल के कारण आग लग रही थी वह पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है।

E-Paper