ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, 23 सितंबर तक करें अप्लाई

अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। इसके लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 23 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि IBPS ने पहले क्लर्क के पद के लिए 1557 वैकेंसी निकाली थी. उसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन के तहत 2557 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। लिहाजा कुल पदों की संख्या 4,114 हो गई है।

आवदेन से जुड़ी जरूरी जानकारी-

संस्था का नाम- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)

पद का नाम क्लर्क

पदों की संख्या- 1557+2557= 4,114

शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएशन

उम्र सीमा- 20 से 28 साल के बीच (01 सितंबर 2020 के आधार पर)

सैलरी- पे स्केल 7,200 -19,300/- रुपये

आवेदन फीस- सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 850 रुपये, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 175 रुपये। (आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड्स/मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।)

महत्वपूर्ण तारीख-

आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020

कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- प्रिलिमिनरी 18 नवंबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- प्रिलिमिनरी 05, 12 और 13 दिसंबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा के परीणाम- प्रिलिमिनरी 31 दिसंबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा (मेन)- 24 जनवरी 2021

ऐसे होगा चयन- प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर

ऐसे करें अप्लाई- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 23 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

E-Paper