कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच विधायक राहुल लोधी बीजेपी में हुए शामिल

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है। दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपने वाले राहुल लोधी ने आज ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सत्ताधारी पार्टी का दामन थाम लिया।

कांग्रेस के विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही उनके छोटे भाई राहुल लोध के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थीं। मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, जिनमें से 28 पर उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी के पास 107 सीटें हैं और बहुमत बनाए रखने के लिए पार्टी को 9 सीटों पर जीतना जरूरी है।

राज्य में विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे ये उपचुनाव सात माह पुरानी शिवराज सिंह सरकार के भविष्य का फैसला करेंगे। कांग्रेस के 22 (जिनमें से 19 ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन किया था) और बाद में तीन अन्य विधायकों के दल-बदल कर जाने के कारण 25 सीटें रिक्त हुई थी। वहीं, तीन अन्य सीटें मौजूदा विधायकों की मृत्यु हो जाने से रिक्त हुई हैं।

E-Paper