एफएटीएफ ने कहा-तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 से जुड़े फर्जीवाड़े, पढ़े पूरी खबर

धन शोधन और आतंकवाद को धन मुहैया किये जाने संबंधी गतिविधियों की रोकथाम के लिये उनकी निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन ने कोरोना वायरस से जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर चेतावनी दी है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का कहना है कि हाल के दिनों में कोविड-19 से जुड़े फर्जीवाड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।

एफएटीएफ ने कहा कि फर्जी मेडिकल आपूर्ति, वित्तीय प्रोत्साहन उपाय और ऑनलाइन घोटालों से जुड़ी धोखाधड़ी दुनिया भर में सरकारों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है।

इसके अलावा, पेरिस स्थित संगठन ने पाकिस्तान को अपनी तथाकथित ‘ग्रे’ सूची में बरकरार रखा है। संगठन ने कहा कि यह देश उसके 27 सुझावों में छह को पूरा करने में नाकाम रहा है और आतंकवाद को धन मुहैया किये जाने के खिलाफ खासतौर पर कहीं अधिक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। वहीं, आइसलैंड और मंगोलिया को निगरानी सूची से हटा दिया गया है।

E-Paper