कोरोना वैक्सीन के लिए उत्पादन इकाइयां लगा रही चीनी दवा कंपनी

चीन की एक सरकारी दवा कंपनी दो संभावित कोरोना वैक्सीन की एक अरब खुराक सप्लाई करने के लिए उत्पादन इकाइयां स्थापित कर रही है। कंपनी के चेयरमैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सिनोफार्मा समूह के चेयरमैन लिउ जिंगझेन ने कहा कि वैक्सीन के लिए आखिरी चरण का परीक्षण अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि परीक्षण के नतीजे कब तक आएंगे। इन दोनों वैक्सीन के लिए 10 देशों में 50 हजार से अधिक लोगों पर परीक्षण किया जा रहा है।

चीन जल्द से जल्द वैक्सीन लाना चाहता है। उसके यहां चार वैक्सीन पर परीक्षण अंतिम चरण में है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चीन कोरोना वैक्सीन पहले तैयार में सफल होता है तो भी उसे अमेरिका, यूरोप और जापान में सख्त मानकों से गुजरना होगा। इसलिए ज्यादा संभावना है कि उसकी वैक्सीन की सप्लाई दूसरे विकासशील देशों में ही हो सकती है।

E-Paper