वर्चुअल लोकार्पण : CM योगी ने प्रयागराज के नेवादा ग्राम प्रधान के काम की प्रशंसा की, किया ऑनलाइन संवाद

पंचायतीराज विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा कन्‍वर्जेंस के तहत पंचायत घर निर्माण व सामुदायिक शौचालयों का मुख्यमंत्री ने सोमवार को वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया। एनआइसी में हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पंचायत घर बनाने वाले होलागढ़ ब्लाक के शाहपुर कल्यान उर्फ नेवादा के ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से बात की। उनसे उनके कार्यों के बारे में पूछा। उनके काम की तारीफ की।

सीएम ने पंचायत घर में सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा

प्रदेश के प्रथम पंचायत घर बनाने वाले शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा के ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से सीएम योगी ने ऑनलाइन मुलाकात व संवाद किया। उन्होंने उनके कार्यों के बारे में पूछा। प्रधान ने वर्चुअल उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधान सुमंत तिवारी पंचायत घर को इंटरनेट से जोडऩे और सभी सुविधाएं पंचायत भवन में भी उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं पंचायत भवन में ही मिलेंगी तो ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा।

…ताकि जनता के पैसों का सदुपयोग हो

वर्चुअल बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नेवादा के ग्राम प्रधान की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ही पंचायत भवन अन्य प्रधान भी बनावाएं। ग्राम प्रधान न सिर्फ ऐसे पंचायत भवन का निर्माण कराएं बल्कि इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी करें ताकि जनता के पैसों का सदुपयोग हो। वर्चुअल बैठक में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, सीडीओ आशीष कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव और प्रधान सुमंत लाल तिवारी शामिल थे।

E-Paper