नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन पहुंचे सिंगापुर, 12 जून को ट्रंप से मीटिंग

सिंगापुर: नॉर्थ कोरियाई शासक किम जोंग उन रविवार को सिंगापुर में आगामी 12 जून को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली ऐतिहासिक मीटिंग में शामिल होने के पहुंच गए. उनका स्वागत सिंगापुर के विदेश मंत्री विविआन बालाकृष्णन ने किया है. विदेश मंत्री बालाकृष्णन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, वेलकम चेयरमैन किम जोंग उन, जो ठीक अभी सिंगापुर आए हैं.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति भी जी-7 समिट बीच में छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हो चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया को शांति स्थापित करने के लिए सिंगापुर की वार्ता अंतिम मौका है. खास बात ये हैं कि किम पहली बार किसी देश में प्लेन से यात्रा कर पहुंचे हैं. बता दें कि किम चीन के नेताओं से मुलाकात के लिए विशेष ट्रेन से पहुंचे थे, जबकि दक्षिण कोरिया की सीमा पर भी रोड से पहुंचे थे और यहां पड़ोसी देश के नेताओं से मुलाकात की थी.

ट्रंप-किम के बीच ऐतिहासिक बैठक

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच ऐतिहासिक बैठक 12 जून को
– सिंगापुर के कई होटलों सजाया गया, सुरक्षा के मद्देनजर चेकप्वाइंट्स स्थापित
– कैपेला होटल में 12 जून को ट्रंप और किम के बीच ऐतिहासिक मुलाकात होगी
– मीडियाकर्मियों तक को तैयारियों को देखने के लिए नहीं जाने दिया गया
– सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर स्थित 5 सितारा होटल में सिर्फ स्टाफ और मेहमान अंदर जा सकते हैं
– होटल के कमरों को व्हाइट हाउस ने मंगलवार को होने वाली मुलाकात के लिए आरक्षित कराया गया है
– 10,000 डॉलर तक हो सकती है इस होटल के कमरे का किराया एक रात का
-कैपेला होटल के जीएम फर्नाडो गिबाजा ने पूछे जाने पर कहा- इस बारे में हम कोई विवरण नहीं दे सकते
-गिबाजा ने कहा, “हमारे अतिथियों की गोपनीयता और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है
– कैपेला होटल से 10 किमी दूर उत्तर में दो अन्य लक्जरी होटलों में ठहर सकते ट्रंप और किम
– शंगरी-ला होटल के आसपास, कई चेतावनी वाले नोटिस नजर आ रहे
– यहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2009 में ठहरे थे
– रविवार से लेकर गुरुवार तक सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित बनाई जा रहीं

E-Paper