चुनाव प्रचार के लिए जदयू ने कसी कमर, आज CM नीतीश नवादा व शेखपुरा सहित 11 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली

जदयू ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  आज सोमवार को अपनी वर्चुअल चुनाव रैली का आगाज करेंगे। जदयू से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली आरंभ होगी।

PTI9_9_2018_000102B

सोमवार को होने वाली वर्चुअल रैली में छह जिलों के उन 11 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है जहां पहले चरण में चुनाव हैं तथा जहां से जदयू के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैैं।

इन विधान सभा क्षेत्रों के लिए कल भी होगा चुनाव प्रचार

इनमें सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा एवं गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र है। वहीं मंगलवार यानी 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली दो चरणों में होगी। वे 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। पहला चरण सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें 11जिले शामिल किए गए हैैं। इन ग्यारह जिलों में मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगियांव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर शामिल है। मंगलवार को ही वर्चुअल रैली का दूसरा चरण शाम चार बजे आरंभ होगा। इसमें चार जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इनमें चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

जदयू लाइव डॉट कॉम पर होगी रैली

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि  मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली जदयू के डिजिटल प्लेटफार्म जदयू लाइव डॉट कॉम के अतिरिक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू के फेसबुक पेज पर देखी जा सकेगी। 14 अक्टूबर से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे।

 

E-Paper