ज्यादा मेगापिक्सल नहीं, इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो खरीद पाएंगे बेस्ट कैमरा फोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरफ से मौजूदा वक्त में 108MP वाले कैमरा फोन पेश किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद इन स्मार्टफोन से 16MP iPhone या फिर डिजिटल कैमरे जितनी अच्छी फोटो क्लिक ही की जा सकती है। साधारण शब्दों में कहें, तो सिंगल रियर कैमरा वाला iPhone कम मेगापिक्सल में ज्यादा मेगापिक्सल वाले ट्रिपल या फिर क्वॉड कैमरा फोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर फोटो और वीडियो कैप्चर करता है, तो साफ है कि ज्यादा मेगापिक्सल अच्छे कैमरा फोन की गारंटी नही है, तो अब सवाल उठता है कि आखिर एक बेहतर कैमरा फोन का चुनाव कैसे किया जाएं, तो इसके लिए कुछ बेसिक बातों का जानना जरूरी हो जाता है।

लेंस 

कैमरे का सबसे जरूरी पार्ट लेंस होता है। मौजूदा वक्त में Sony समेत कई कंपनियां स्मार्टफोन के लेंस को बनाती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते वक्त हमेशा चेक करना चाहिए कि आप जिस स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं, उसमें किस कंपनी का लेंस पड़ा है। साथ ही हमेशा ब्रांडेंड कंपनी के लेंस का इस्तेमाल करना चाहिए। फोन के लेंस को कैमरे की आंख कहा जाता है। मतलब फोन में लेंस की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी वह उतना ही बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम होगा। लेंस के फोकल लेंथ को mm में मापा जाता है।

E-Paper