ये हैं भारत के बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब केवल कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग तक ही सीमित नही रहा है। भारत की बड़ी आबादी स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसंद करती है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से साल 2020 में कुछ शानदार गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसमें आपको शानदार रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले के साथ ग्राफिक्स कार्ड, ज्यादा स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर ऑफर किया जाता है, जो स्मार्टफोन पर गेम खेलने के आपके एक्सपीरिएंस को ज्यादा शानदार बना देते हैं। आइए जानते हैं मार्केट में मौजूद बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में…

Asus ROG Phone 3

कीमत- 49,999 रुपये

अगर बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन की बात करें, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Asus ROG Phone 3 का आता है। कंपनी ने इसे खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया है। इसमें शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। फोन में 6.6 इंच 144Hz एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही डिवाइस में 270Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन Snapdragon 865 Plus चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। Asus ROG Phone 3 को 6GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं ज्यादा गेमिंग के दौरान फोन को कूलिंग करने के लिए फोन में एक्सटर्नल फैन का ऑप्शन दिया गया है। ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट सपोर्ट करती है।

E-Paper