गूगल सर्च पर नहीं मिलते हैं सही नतीजे, तो ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम, जानें यहां

हम सभी किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कुछ भी ढूंढना इतना आसान नहीं है। कई बार गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करने में काफी समय लग जाता है। जाहिर है कभी न कभी गूगल पर किसी चीज को सर्च करने में आपका समय बर्बाद हुआ होगा। तो ऐसे में आज हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप कम समय में ज्यादा चीजें गूगल पर सर्च कर सकेंगे। आइए जानते हैं…

डबल इन्वर्टेड कॉमा (“”) का करें इस्तेमाल

अगर आप गूगल पर किसी वाक्य, लेख या किसी के बयान को सर्च कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिल रहा है। तो आप डबल इन्वर्टेड कॉमा (“”) के जरिए उस लाइन, लेख या बयान को आसानी से सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपने कुछ समय पहले लेख पढ़ा था, जिसमें दिल्ली का जाम लाइन लिखी थी। अब आप उस लेख को सर्च करना चाहते हैं, तो आप गूगल के सर्च बॉक्स में डबल इन्वर्टेड कॉमा (“”) में दिल्ली में जाम लिखकर सर्च करें। इसके बाद गूगल आपको वही वेब पेज दिखाएगा, जहां इस वाक्य का प्रयोग किया गया है।

E-Paper