2,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये 5 शानदार Earbuds, मिलेगा वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट,

आज के समय में ज्यादातर लोग वायर वाले इयरफोन की बजाय वायरलेस इयरबड्स का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में इन इयरबड्स की मांग बढ़ गई है, जिसको ध्यान में रखकर अब शाओमी और ओप्पो जैसी टेक कंपनियां बजट रेंज में इन वायरलेस इयरफोन को पेश कर रही हैं। खास बात यह है कि इन किफायती इयरबड्स में बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी नए किफायती इयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां आज हम आपको कुछ शानदार इयरबड्स के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है। आइए इन वायरलेस इयरबड्स पर डालते हैं एक नजर…

pTron Bassbuds Pro

कीमत :- 1,499 रुपये

pTron Bassbuds Pro शानदार इयरबड्स में से एक है। इस इयरबड के चार्जिंग केस में आपको एक बिल्ट-इन एलसीडी स्क्रीन मिलेगी, जिससे आपको बैटरी लेवल की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इस इयरबड में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 4 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। वहीं, यह इयरबड टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वॉइस असिस्टेंट, टच कंट्रोल और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 से लैस है।

E-Paper