उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन में रहने की दी गई राय

देश में कोरोना ने सड़क से लेकर संसद तक अपने पैर पसार लिए हैं। पिछले दिनों संसद सत्र शुरू होने से पहले कई सांसदों के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर आई थी और अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रूटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि उपराष्ट्रपति सचिवालय ने की है।

उनका स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक है। उन्हें एहतियातन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। नायडू की उम्र 71 साल है। उनकी पत्‍‌नी उषा नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

2 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट भी 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी। इस बीच, भाजपा नेत्री उमा भारती ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात ट्विटर पर साझा की थी।

E-Paper