पांच कैमरे और Kirin 710A प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart 2021

टेक कंपनी Huawei ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P Smart 2021 यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी और HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Huawei P Smart 2021 की स्पेसिफिकेशन

Huawei P Smart 2021 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Kirin 710A चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

E-Paper