विराट के बिना Rcb ने बनाए 201 रन तो वो फॉर्म में आएंगे तो क्या होगा- आकाश चोपड़ा

IPL 2020 में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। टीम के इस स्कोर में विराट कोहली का कोई योगदान नहीं रहा। इस मैच में आरसीबी के मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली थी। ये मैच सुपर ओवर में तब चला गया जब मुंबई ने भी 201 रन बनाए। वहीं आरसीबी की तरफ से देवदत्त, आरोन फिंच व एबी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया था।

आरसीबी की इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि बैंगलोर फ्रेंचाइजी इस बात से खुश होगी कि उनकी टीम ने विराट के योगदान के बगैर भी स्कोर बोर्ड पर 200 से ज्यादा रन टांग दिया। विराट ने मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और उन्होंने तीन रन बनाए थे। विराट ने आइपीएल के तीन मैचों में अब तक सिर्फ 18 रन बनाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन जब ये टीम विराट के बैगर ही 200 से ज्यादा स्कोर कर रही है तो कोहली जब फॉर्म में आ जाएंगे तब क्या होगा। मैं ये सोचकर रोमांचिक हूं कि विराट के फॉर्म में आने के बाद क्या होगा। आकाश ने एबी और शिवम दूबे की तूफानी बल्लेबाजी कि तारीफ की और कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने डेथ ओवर्स में इस तरह की बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। इन दोनों ने ही बुमराह की गेंदों पर भी रन बनाए।

E-Paper