यूपी में संक्रमण की रफ्तार थमी, पाजिटिविटी रेट सबसे न्यूनतम स्तर 2.7 पर

 प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो रही है। रविवार को 1,57,710 लोगों की कोरोना जांच की गई और इसमें से सिर्फ 4,403 लोग पाजिटिव पाए गए। यानी पाजिटिविटी रेट 2.7 फीसद पाया गया है। यह अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है। बीते 20 सितंबर को यह 4.1 फीसद था और तब से लगातार कम हो रहा है। अगस्त में पाजिटिविटी रेट 4.8 फीसद था। वहीं बीते दस दिनों से नए रोगियों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की रफ्तार तेज होने के कारण 12,632 मरीज घटे हैं। अब एक्टिव केस घटकर 55,603 हो गए हैं। सितंबर में रविवार ऐसा दिन रहा जब सबसे कम रोगी मिले।

प्रदेश में अभी तक 3.87 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और इसमें से 3.25 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 84.19 फीसद हो गया है। बीते 24 घंटे में 77 और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 5,594 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। सूबे में अब तक 3.85 लाख मेडिकल टीमों की मदद से करीब 12.53 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि अब हर दिन लगातार डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं और पाजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। फिर भी लोग सावधानी बरतें।

अब तक आधी से ज्यादा आबादी की हो चुकी स्क्रीनिंग

प्रदेश में रविवार तक 3.85 लाख मेडिकल टीमों के माध्यम से 12.53 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई। यहां की जनसंख्या करीब 23 करोड़ है, ऐसे में आधे से अधिक आबादी की अब तक स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य का हाल लिया जा चुका है।

E-Paper