स्पेन की नई सरकार में महिलाओं का बोलबाला

स्पेन के सोशलिस्ट प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने बुधवार को यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक अपनी नई सरकार का गठन किया. सरकार के इस मंत्रीमंडल में महिलाओं का बोलबाला है. नई सरकार के मंत्रिमंडल में 11 महिलाएं एवं 6 पुरूष मंत्री हैं.

नई कार्यपालिका में अंतरिक्षयात्री पेद्रो दूक्यू को विज्ञान मंत्री बनाया गया है. ईयू की बजट प्रबंधक नादिया कालविनो वित्त मंत्री और यूरोपीय संसद के पूर्व अध्यक्ष जोसेप बॉरेल विदेश मंत्री होंगे. सांचेज ने कहा , ‘‘ उनका मंत्रिमंडल समाज की सबसे बेहतर झलक है. एक ऐसा समाज जहां महिलाएं और पुरूष हैं, युवा और बुजुर्ग हैं, जिसकी जड़ें यूरोपीय संघ में हैं. ’’

E-Paper