होठों को खूबसूरत बनाता है खीरा

अक्सर मौसम में बदलाव आने या प्रदूषण के कारण होंठ रूखे होकर फटने लगते हैं. होंठो का फटना एक आम समस्या होती है. फ़टे हुए होंठ आपकी पर्सनालिटी पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं. कभी-कभी होंठ इतना ज्यादा फट जाते हैं की इनमें से खून निकलने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके फटे हुए होंठ नरम और मुलायम हो जाएंगे. 

1- चीनी में ग्लाइकोलिक  और अल्फा हाइड्रोजन एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो होठों की नमी को बरकरार रखती है. अगर आप अपने होठों को नरम और मुलायम बनाना चाहती हैं तो शुगर से अपने होठों को स्क्रब करें. 

2- बादाम का तेल  त्वचा में मौजूद डेड स्किन को निकालकर होठों को नमी प्रदान करता है. रोजाना होठों पर बादाम का तेल लगाने से होंठ नेचुरल रूप से मुलायम हो जाते हैं. 

3- खीरा हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. होंठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए खीरे के टुकड़े को  अपने होठों पर रगड़ें. बाद में अपने होठों को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके होंठ नेचुरल रूप से हाइड्रेट हो जाएंगे और उनकी रंगत में निखार आएगा.

E-Paper