500 टी20 विकेट झटक चुका है धौनी का यह धुरंधर, बनाए लगभग 6500 रन

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो को दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 ऑलराउंडर माना जाता है। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी वह टीम को दोनों ही तरह से योगदान करने में सक्षम हैं। टी20 के इस धुरंधर के नाम 20 से ज्यादा फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेलते हुए 500 से ज्यादा टी20 विकेट हासिल करने और 6500 के करीब रन बनाने का रिकॉर्ड है।

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो पिछले 9 साल से चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं। 2011 में उनको चेन्नई ने नीलामी में बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इस साल वेस्टइंडीज की तरफ से टीम नीलामी में बिकने वाले ब्रावो अकेले खिलाड़ी थे। क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी लोगों ने नीलामी में नहीं खरीदा था।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

ब्रावो को नाम टी20 क्रिकेट में 454 मैचों में कुल 506 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रावो ही हैं। टी20 के बादशाह ब्रावो ही हैं और इसका पता दूसरे नंबर पर विकेट लेने वाले के रिकॉर्ड से पता चलता है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 390 विकेट हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन का नाम आता है जिन्होंने 385 विकेट झटके हैं।

टी20 में ब्रावो के रन

2006 से टी20 क्रिकेट खेल रहे ब्रावो ने अब तक 465 मैचों में 20 अलग अलग फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए कुल 6324 रन बनाए हैं। जिसमें सर्वाधिक स्कोर नाबाद 70 रन का रहा है और 20 अर्धशतकीय पारी है।

चेन्नई के लिए बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

ब्रावो इस सीजन में चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। वह स्पिनर आर अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 3 विकेट दूर हैं। अश्विन ने चेन्नई के लिए कुल 120 विकेट झटके थे। ब्रावो ने 103 मैच में 118 विकेट हासिल किए हैं और तीन विकेट लेने के बाद वह अश्विन से आगे निकल जाएंगे। इतना ही नहीं टूर्नामेंट में अब तक ब्रावो ने 147 विकेट हासिल किए हैं और इन तीन विकटों के साथ ही उनके 150 विकेट भी पूरे हो जाएंगे।

 

E-Paper