गाजा पट्टी से इजरायल पर बीती रात दागे गए 15 रॉकेट हुई जवाबी कार्रवाई: IDF

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि कल रात गाजा पट्टी से इजरायल पर 15 रॉकेट दागे गए। जवाबी कार्रवाई में, आईडीएफ ने कहा कि उसकी वायु सेना ने गाजा में हथियार और विस्फोटक निर्माण कारखाने और एक सैन्य परिसर सहित हमास के ठिकानों को निशाना बनाया।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने ट्वीट किया, ‘गाजा में आतंकवादियों ने कल रात से इजरायल पर 15 रॉकेट दागे हैं। जवाब में, हमारी वायु सेना ने गाजा में एक हथियार और विस्फोटक निर्माण कारखाने और एक सैन्य परिसर सहित हमास के ठिकानों को निशाना बनाया।

हम इजरायल पर हमले के किसी भी प्रयास के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे।’ इससे पहले, इजरायल की सेना ने बताया कि दक्षिणी इजरायल में हवाई हमले सायरन को बजते सुना जा रहा था।

E-Paper