इंदौर में मिले 393 नए संक्रमण के मामले, पिछले घंटों शहर में छह मरीजों ने गंवाई जान

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जांचे गए 2,741 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में से 393 मरीज पॉजिटिव आए हैं। एक ही दिन में अब तक के मिले मरीजों में यह संख्या सबसे अधिक है।

छह मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 473 तक पहुंच चुकी है। बुलेटिन के अनुसार अब तक 2 लाख 55 हजार 495 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 17,940 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अस्पतालों से 12,068 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 5,399 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को 856 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

सितंबर में ऐसे बढ़ी रही संख्या 1 सितंबर–243, 2 सितंबर– 259, 3 सितंबर — 279, 4 सितंबर — 284, 5 सितंबर — 276, 6 सितंबर — 279, 7 सितंबर –295, 8 सितंबर –287, 9 सितंबर –312, 10 सितंबर–326, 11 सितंबर–341, 12 सितंबर–351, 13 सितंबर–379, 14 सितंबर–386,  15 सितंबर–393

E-Paper