सांडी पंछी बिहार में होगा तीन दिवसीय महोत्सव का कार्यक्रम
हरदोई—जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि 03 से 05 फरवरी तक साण्डी पक्षी महोत्सव में जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिया जायेगा। इसी तरह सभी अधिकारी व कर्मचारी साण्डी पक्षी महोत्सव में सपरिवार प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें और पक्षियों के संबन्ध में जानकारी प्राप्त करें,साथ ही साथ सैनी स्थित झेल रहे सांडी पक्षी विहार को मिलेगी अच्छी सौगात,, साइबेरियन पक्षियों से चहचहायेगा आएगा सांडी पंछी विहार , जिलाधिकारी द्वारा सांडी पंछी विहार को तीन दिवसीय महोत्सव के लिए भव्य तरीके से सजाया जाएगा