महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर, 120 जवान पाए गए पॉजिटिव, एक की गई जान

 बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 120 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये और एक की मौत दर्ज की गयी। राज्‍य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्‍या 13,716 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 2,528 जवान सक्रिय हैं 11,049 जवान संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। अब तक कुल 139 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

 महाराष्ट्र में 10,441 नए मरीजों की पुष्टि के साथ 258 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 6,82,383 तक पहुंच चुका है। अब तक 4,88,271 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हें जबकि 1,71,542  मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर भी कोरोना का प्रकोप जारी है, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 991 नए मरीज सामने आये। 690 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया जबकि 34 संक्रमितों की मौत हो गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,36,348 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 18,565  मरीज सक्रिय हैं और कुल 1,10,069 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि 7,419 मौतें दर्ज की गयी हैं।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 14,161 नए मामले सामने आये थे और 339 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गयी थी। 11,749 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तक राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 6,57,450 तक पहुंच गयी थी, जिसमें से 4,70,873 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे   जबकि 1,64,562 संक्रमित सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज हो रहा था। कुल 21,698 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी थी।

E-Paper