भारत का हमेशा भरोसेमंद मित्र बना रहेगा अमेरिका, ट्रंप प्रशासन ने बढ़ाया संबंधों का स्तर

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका हमेशा भारत के लोगों का ‘भरोसेमंद मित्र’ रहेगा। उसने दोहराया कि अमेरिका दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है।व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि में ट्वीट किया, हम भारत में अपने मित्रों को बधाई देते हैं, जिन्होंने हाल में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है। परिषद के ट्वीट को सीनेट जॉन कॉनन ने रीट्वीट किया। वह सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में परिषद के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अमेरिकी संबंधों का स्तर बढ़ा दिया है और अपनी बढ़ती साझेदारी को बहुत अधिक मजबूत किया है जो पहले के अमेरिकी प्रशासनों में नहीं देखा गया था।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस साल फरवरी में भारत की यात्रा के दौरान उन्होंने और पीएम नरेंद्र मोदी ने संबंधों को व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का आयाम दिया है।

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस आने वाले विदेशी नेताओं में पीएम मोदी भी शामिल रहे हैं। दो कार्यक्रमों में दोनों नेताओं ने एक साथ बड़ी तादात में लोगों को संबोधित किया। ह्युस्टन में 2019 में हुए कार्यक्रम डाउडी मोदी और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया। ह्यूस्टन के कार्यक्रम में जहां 55 हजार लोग मौजूद रहे वहीं अहमदाबाद में एक लाख दस हजार लोगों की भीड़ जुटी।

 

E-Paper