13MP AI क्वॉड कैमरे के साथ Realme C15 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C15 को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में 3GB+32GB और 4GB+64GB में आएगा। फोन के 3GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है, जबकि 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 10,999 रुपए में आएगा। Realme C15 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन पावर सिल्वर और पावर ब्लू में पेश किया है। Realme C15 की पहली सेल 27 अगस्त की दोपहर 12 बजे होगी. ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद पाएंगे। ऑनलाइन सेल के अलावा Realme C15 ऑफलाइन सेल के लिए 3 सितंबर से उपलब्ध रहेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme C15 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन की डिस्पले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है, जबकि स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7 है। Realme C12 की तरह ही Realme C15 स्मार्टफोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फोन एंड्रायड 10 आधारित Realme UI पर काम करेगा। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टा-कोर MediaTech Helio G35 SoC मिलेगा, जिसे 4GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट मिलेगा।

Realme C15 का कैमरा 

Realme C12 और Realme C15 के कैमरे में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। Realme C15 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 13MP होगा, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। वही सेकेंडरी लेंस के तौर पर 8MP का सपोर्ट मिलेगा, जो f/2.25 अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आएगा। यह 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ आएगा। वही एक अन्य 2MP का लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 8MP का लेंस दिया गया है।

Realme C15 की बैटरी और कनेक्टिविटी 

Realme C15 स्मार्टफोन के स्टोरेज के microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा. कनेक्टिविटी के तौर पर 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.0, माइक्रो-यूएसबी दिया गया है। फोन सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन का डायमेंशन 164.5×75.9×9.8mm और वजन 209 ग्राम होगा.

E-Paper