सीतापुर नगर में आज विद्युत विभाग द्वारा चलाया गया मास रेड अभियान

सीतापुर नगर में आज विद्युत विभाग द्वारा मास रेड अभियान चलाया गया जिसमे आवास विकास मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 122 कनेक्शन चेक किये गए जिनमे 6 लोगो को घरेलू इस्तेमाल से कमर्शियल इस्तेमाल करते पाया गया, 24 लोगो को स्वीकृत भार से अधिक भार का इस्तेमाल करते हुए पाया गया, और कुल 7 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है.

सभी के द्वारा मीटर से पहले केबल काटकर या मीटर में शंट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी, सभी पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में एफ०आई०आर दर्ज कराने की कार्यवाही की गयी सभी पर कुल जुर्माना लगभग 17 लाख रुपये बन रहा है, जुर्माना न जमा करने की स्तिथि में कनेक्शन काट दिया जाएगा।

अभी यह मास रेड अभियान लगातार शहर में चलता रहेगा और बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जाएगा। चेकिंग में अधीक्षण अभियंता श्री एन०पी०सिंह, अधिशाषी अभियंता श्री ए०के०श्रीवास्तव, एस०डी०ओ नगर रवि कुमार वर्मा, अवर अभियंता अनिल सिंह, रमेश सिंह, मुश्ताक अहमद मंसूरी अपनी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

E-Paper