तापसी पन्नू ने खुद को लेकर खोला ये बड़ा राज, सुनकर निराश हो सकते हैं फैन्स!
आगामी फिल्म ‘दिल जंगली’ की रिलीज के लिए उत्साहित अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह असल जिंदगी में फिल्म के किरदार से बिल्कुल विपरीत हैं और वह रोमांटिक नहीं हैं. तापसी ने मुंबई से फोन पर कहा, “मैं बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हूं, हालांकि फिल्म में मेरा किरदार बहुत रोमांटिक है.” ‘पिंक’ की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पर्दे पर रोमांस करना बहुत मुश्किल लगता है.
उन्होंने कहा, “कैमरे पर इस तरह की भूमिका निभाना मेरे लिए मुश्किल है क्योंकि मैं इस तरह की नहीं हूं. यहां तक कि मैं अपने किरदार कोरोली नायर से कहीं भी मेल नहीं खाती–चाहे कपड़े पहनने की बात हो, बोलने की या प्रतिक्रिया देने की.” रोमांटिक फिल्म ‘दिल जंगली’ दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित है. आलिया सेन शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें साकिब सलीम, अभिलाष थापलियाल, निधि सिंह और श्रृष्टि श्रीवास्तव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.