गेंदबाजी कोच को है उम्मीद, पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली अगले दो मैचों में मचाएंगे धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने टीम के कप्तान अजहर अली का समर्थन किया है। कोच वकार यूनुस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह बाकी दो टेस्ट मैच में भी टीम की कप्तानी करेंगे और परिणाम दिलाएंगे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से साउथैंप्टन के एजेस बाउल में शुरू हो रहा है, जो पाकिस्तान के अहम है।

वकार यूनुस ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा है, “एक कप्तान होकर शीर्ष क्रम में खेलना आसान नहीं है। वह पहले भी कप्तान रहे हैं, इसलिए वह यह समझेंगे। जब आप खराब फॉर्म में होते हैं या आपका खेल खराब होता है, तो हर चीज की जांच हो जाती है। मैं खुद कप्तान रहा हूं इसलिए मुझे पता है कि वह क्या कर रहे हैं। आपकी कई और जिम्मेदारियां हैं, और इन सबसे ऊपर आपको अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना होगा।”

E-Paper