एम्‍स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर सेवा का मुख्यमंत्री ने किया विधिवत शुभारंभ

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर सेवा का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये यहां पहुंचे। एम्स में बने नए हेलीपैड में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया।

इस मौके पर एम्स के हेल्थ वर्कर ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर के जरिये मरीज के रेस्क्यू का यहां पर डेमो भी प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया।

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने मुख्यमंत्री को एयर अमूल्य सेवा की विशेषताएं बताएं इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं, एम्स के उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

E-Paper