बांग्लादेश टीम के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन को हुआ कोरोना, कहा मेरी तबीयत फिलहाल ठीक है

बांग्लादेश के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन रुबेल (Mosharraf Hossain Rubel) को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। पांच वनडे मैचों में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले मुशर्रफ हुसैन को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर होने का भी पता चला था। इस तरह मुशर्रफ हुसैन रुबेल के ऊपर ये दूसरा बड़ा पहाड़ टूटा है। हालांकि, उनका कहना है कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है।

रविवार को कोविड-19 टेस्ट का नतीजा आने के बाद हुसैन अपने घर में ही क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं। द डेली स्टार ने हुसैन के हवाले से कहा है, “मेरे पिता इससे पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में आइसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में मैंने भी कुछ लक्षणों का अनुभव किया और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। मैं अब तक ठीक हूं और घर में क्वारंटाइन से गुजर रहा हूं। हालांकि, मेरी पत्नी और बच्चे निगेटिव पाए गए हैं।”

E-Paper