सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व सहयोगी ने बताया- कब से चीजें बिगड़ना शुरू हुईं

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। धीरे-धीरे कई ऐसे लोग खुलकर सामने आ रहे हैं, जो एक्टर के करीबी रहे हैं। अब सुशांत के पूर्व अस्सिटेंट रहे सबीर अहमद ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी रही है। सबीर ने बताया कि एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने छुट्टी ली और अपने होम टाउन गए, इसके बाद से जीचें बदलना शुरू हुई।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुशांत के पूर्व सहयोगी ने कहा, ‘सर का अपने का काम के प्रति ग़ज़ब का जुनून था। उनके लिए अपनी बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं था। यहां, तक कि जब वह शूटिंग नहीं कर रहे होते थे, तो उस वक्त वह कुछ ना कुछ पढ़ रहे होते। उन्हे टेलीस्कोप से चांद देखना काफी पसंद था। वह सुबह 3: 30 या 4:00 पर ऐसा करने के लिए उठ जाते थे।’

सबीर ने बताया कि उन्होंने फ़िल्म छीने जाने जैसा कुछ नहीं देखा। सबीर ने कहा, ‘मेरे रहते हुए ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। ऐसा कोई इश्शू नहीं था कि कोई मूवी उनसे छीन ली गई।’ सबीर ने आगे बताया कि एक बार सुशांत सिंह राजपूत छुट्टी पर थे और अपने होम टाउन गए, तब शायद चीज़ें बदलना शुरू हुईं। उन्होंने कहा, ‘इस दौरान, मैंने सुनना शुरू किया कि सर अस्वस्थ रहने लगे हैं और वह डिस्टर्ब हैं। मुझे नहीं पता कि यह सही था या सिर्फ अफवाहें थीं। मैं उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। मुझे बताया गया कि रिया ने निर्णय लेना शुरू कर दिया गया था  कि उनके स्टॉफ में कौन रहेगा। मेरे पास रिया का नंबर नहीं था।’

सबीर ने बताया कि यह सुनने में आ रहा था कि सर (सुशांत) यूरोप से वापस आने के बाद अस्वस्थ और उदास रहने लगे थे। गौरतलब है कि इस बात की चर्चा है कि रिया और सुशांत अक्टूबर  2019 में यूरोप से लौटकर आए थे। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले सीबीआई जांच कर रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार कई किस्म की चैट्स शेयर की जा रही हैं।

E-Paper