ब्राजील में 24 घंटे में संक्रमण के 57,152 नए मामले दर्ज, 1,437 की हुई मौत
ब्राजील में हर दिन कोरोना के संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को यहां 57,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं जबकि इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 51,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इतना ही नहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 95,000 को क्रॉस कर चुका है।
देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यहां एक दिन में कोरोना से संक्रमण के 57,152 मामले सामने आए हैं और 1,437 लोगों की मृत्यु इस घातक वायरस के संपर्क में आने से हो चुकी है।नए आंकड़ों के बाद ब्राजील में संक्रमितों की कुल संख्या 28,59,073 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 97,256 तक पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को 51,603 नए मामले दर्ज किए गए थे और 1,154 लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि ब्राजील कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। वहीं पहले स्थान पर यूनाइटेड स्टेट है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के भी पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अब तक दुनियाभर में 1.86 करोड़ लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 7,03,000 लोगों की मृत्यु इस वायरस के कारण हो चुकी है।