Samsung Galaxy A51 5G की लॉन्च डेट आई सामने, 7 अगस्त को होगा पेश
Samsung ने अपने Galaxy A71 के 5G वेरिएंट को जून में अमेरिकी बाजार में पेश किया था। अब कंपनी अपने Galaxy A51 के 5G वेरिएंट को अमेरिकी बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसके 5G मॉडल को 7 अगस्त को अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा। फोन को $499 (करीब 37,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy A71 5G को $599 (लगभग 40,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A51 5G को 7 अगस्त को मोबाइल ऑपरेटर T-Mobile और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा।
वहीं, Galaxy A51 5G UW को Verizon के साथ 13 अगस्त को उपलब्ध कराया जाएगा। Galaxy A51 5G के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले फीचर और सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB/8GB RAM के साथ आता है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो ये 128GB की इंटरनल स्टोरेज क साथ आता है। फोन Exynos 980 5G प्रोसेसर के साथ आता है। जबकि, इसके 4G LTE वेरिएंट में Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का वाइड एंगल सेंसर, 5MP का डेप्थ और 5MP का ही मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type C चार्जिंग जैक 15W बैटरी सपोर्ट के साथ दिया गया है।