जीसी ने मेरे प्रयास को आगे बढ़ाया, इससे खुश हूं : डायना इडुल्जी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार यूएई में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में महिलाओं के टी20 चैलेंज में चार मुकाबलें खेले जाने की घोषणा की। इस खबर से महिला क्रिकेटर काफी उत्हासित हैं। पूर्व टी20 कप्तान मिताली राज ने इस बात के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का शुक्रिया भी किया।

भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर डायना इडुल्जी जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का काम देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) में शामिल थीं। इस दौरान उन्होंने महिला टी-20 चैलेंज की शुरुआत कर कई महिला खिलाड़ियों के सपने को सच किया।

रविवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की बैठक ने उनके विजन को एक कदम आगे बढ़ाया है और कहा है कि यूएई में इस बार भी महिलाओं के चार मैच कराए जाएंगे। बोर्ड के इस फैसले के बाद ना सिर्फ महिला खिलाड़ियों ने इस कदम की सराहना की है बल्कि पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी भी खुश हैं।

E-Paper