पराग्वे में पहली बार राष्ट्रपति बनेगी एक महिला

पराग्वे के इतिहास में पहली बार एक महिला वहां के राष्ट्रपति पद पर नियुक्ति होगी. दरअसल परागग्वे के निवर्तमान नेता होरासियो कार्टस के समय से पहले इस्तीफा देने के कारण अस्थायी तौर पर उप-राष्ट्रपति एलिसिया पुचेता राष्ट्रपति बनेगी.

कार्टर के इस्तीफे के बाद 68 वर्षीय उप-राष्ट्रपति एलिसिया पुचेता राष्ट्रपति के तौर पर उनका बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगी. पुचेता के बाद हालिया चुनाव में निर्वाचित मारियो अब्दो बेनिटेज 15 अगस्त को पांच साल के लिए पराग्वे के राष्ट्रपति बनेंगे.

संसद ने कार्टर के इस्तीफे और एलिसिया पुचेता के सोमवार को अंतरिम राष्ट्रपति बनने की पुष्टि की है. गर्भपात को वैध बनाने का विरोध करने वाली एलिसिया दक्षिणपंथी कोलोराडो पार्टी से ताल्लुक रखती हैं जो दशकों से असुन्सियन में सत्तारूढ़ है. पराग्वे में 45 में से केवल 8 महिला सीनेटर हैं और निचले सदन में 80 सदस्यों में से केवल 11 महिलाएं हैं.

E-Paper